Lok Sabha : ‘पादरियों पर हमले’ को लेकर लोकसभा में हंगामा, विपक्ष सदस्यों ने की नारेबाजी, सदन से किया बहिर्गमन

विपक्ष सदस्यों ने ‘पादरियों पर हमले’ को लेकर लोकसभा में नारेबाजी की तथा सदन से बहिर्गमन किया

Lok Sabha : ‘पादरियों पर हमले’ को लेकर लोकसभा में हंगामा, विपक्ष सदस्यों ने की नारेबाजी, सदन से किया बहिर्गमन
Modified Date: April 3, 2025 / 02:56 pm IST
Published Date: April 3, 2025 11:57 am IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में कैथोलिक पादरियों पर कथित हमले के विरोध में बृहस्पतिवार को लोकसभा में नारेबाजी की तथा सदन से बहिर्गमन किया।

सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की और कुछ सदस्य नारे लगाते हुए आसन के निकट पहुंच गए। उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी और प्रश्नकाल काल शुरू कराया। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया।

 ⁠

कांग्रेस सदस्यों ने इस विषय को लेकर संसद परिसर में भी नारेबाजी की।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दावा किया कि विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मंगलवार को दो ईसाई पादरियों पर हमला किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अल्पसंख्यकों पर जिस तरह से हमला किया जा रहा है, उसकी यह एक और मिसाल है। संघ परिवार के लोग गिरजाघरों पर हमले कर रहे हैं। सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।’’

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।