यदि ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाना जारी रखा तो विपक्ष को चुनावी पराजय का सामना करना पड़ेगा : देवेगौड़ा
यदि ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाना जारी रखा तो विपक्ष को चुनावी पराजय का सामना करना पड़ेगा : देवेगौड़ा
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने सोमवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों को आगाह किया कि यदि वे ‘वोटी चोरी’ के आरोपों को जारी रखते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर दोषारोपण कर मतदाताओं के मन में सन्देह पैदा करते हैं तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।
चुनाव सुधारों पर उच्च सदन में चर्चा में भाग लेते हुए जनता दल (एस) प्रमुख देवेगौड़ा ने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री का सड़कों और सार्वजनिक मंचों पर मजाक उड़ा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह (भारत) बहुत बड़ा देश है। कांग्रेस तीन राज्यों (के शासन) में हो सकती है। मेरे मित्र इस बात को कृपया ध्यान में रखिए कि वोट चोरी शब्द का इस्तेमाल कर आपको आने वाले दिनों में नुकसान उठाना पड़ेगा। आप (चुनावी) मुकाबला नहीं जीत सकते।’’
जद(एस) प्रमुख देवेगौड़ा ने कहा कि उन्होंने सात बार विधानसभा एवं चार बार लोकसभा चुनाव जीता। उन्होंने कहा कि उन्हें तीन बार कांग्रेस के प्रत्याशी ने हराया किंतु उन्होंने कभी इस बात की शिकायत नहीं की कि कांग्रेस ने उन्हें जोड़तोड़ करके हराया।
उन्होंने जवाहरलाल नेहरू के एक पत्र का संदर्भ दिया जिसमें उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री नंबूदरीपाद के शासनकाल में 18 हजार मतदाताओं को शामिल करने को कहा था।
देवेगौड़ा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में लोगों के नाम हटाये जाने और शामिल करने के मुद्दे पर काफी विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि लोगों को इस चुनाव के परिणामों पर स्वयं विचार करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस को इसमें मात्र छह सीटें मिलीं।
उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के लोग प्रधानमंत्री का सड़कों और विभिन्न मंचों पर मजाक बना रहे हैं और प्रधानमंत्री के पद के महत्व को कमतर करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी को भारी बहुमत मिला था तो उनके साथ विपक्ष ने कभी ऐसा नहीं किया था।
देवेगौड़ा ने कहा कि विपक्ष के लोग नारा लगा रहे हैं कि ‘भारतीय जनता पार्टी एवं जद (एस) लोकतंत्र पर प्रहार कर रहे हैं’, ‘लोकतंत्र खतरे हैं’ किंतु जनता को इनके नारों की कोई परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है और उनका पूरा समर्थन कर रही है।
भाषा
माधव अविनाश
अविनाश

Facebook



