मणिपुर में ओलावृष्टि से 15,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त: मुख्यमंत्री सिंह

मणिपुर में ओलावृष्टि से 15,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त: मुख्यमंत्री सिंह

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 09:47 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 09:47 PM IST

इम्फाल, छह मई (भाषा) मणिपुर में रविवार को हुई ओलावृष्टि से 15,000 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने यह जानकारी दी।

सिंह ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि इस आपदा में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कल हुई ओलावृष्टि से राज्य में भारी क्षति हुई है, हालांकि अभी कुल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राज्य में अब तक 15,425 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इम्फाल पश्चिम जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। वहां 6,053 घरों को नुकसान पहुंचा है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इम्फाल पूर्व में कुल 5,600 घरों को नुकसान पहुंचा है जबकि चुराचांदपुर जिले में 540 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।’’

सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि से विष्णुपुर में 1,179 घर, थौउबल में 800, कांगपोकपी में 292 और उखरुल में 200 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा के बाद 42 राहत शिविर स्थापित किए गये हैं और उपायुक्तों के माध्यम से प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘राहत-बचाव के लिए कुल 6.19 करोड़ रुपये मंजूर किए गये हैं, जिनमें से घाटी के प्रत्येक जिले को 50-50 लाख रुपये और पहाड़ी जिलों को 40-40 लाख रुपये उपलब्ध कराए गये हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज हवाएं चलने के कारण कुछ स्थानों पर झोपड़ियां तक उड़ गयीं, जबकि अन्य स्थानों पर ओलों के कारण टिन की छतों में छेद हो गये।

सिंह ने कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण अभी भी जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार मवेशियों और सब्जियों के नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार किसानों के पशुधन और सब्जियों के नुकसान की भरपाई करने का प्रयास करेगी।’’

भाषा

प्रीति धीरज

धीरज