दिल्ली के भलस्वा डेरी में लकड़ी के गोदाम में आग लगी

दिल्ली के भलस्वा डेरी में लकड़ी के गोदाम में आग लगी

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 04:18 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 04:18 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में सोमवार को लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार घटना के बारे में दोपहर 2:15 बजे फोन पर सूचना मिली।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

अधिकारी ने कहा, “गोदाम के निकट एक मकान है। आग बुझाने वाली आठ गाड़ियां भेजी गई हैं। दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश