डीयू में सीट आवंटन के दूसरे चरण में 15,500 से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया

डीयू में सीट आवंटन के दूसरे चरण में 15,500 से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया

  •  
  • Publish Date - November 4, 2022 / 08:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि सीट आवंटन के दूसरे चरण में विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 15,500 से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया है।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय में अब तक दाखिला लेने वाले छात्रों की कुल संख्या 61,500 से अधिक हो गई है। विश्वविद्यालय में करीब 70,000 सीट हैं।

सीट आवंटन के दूसरे चरण में दाखिला लेने वाले 15,550 छात्रों में से 9,626 को पहली सूची में आवंटित सीट से अपग्रेड किया गया, जबकि 3,806 दाखिले नए थे।

डीयू के रजिस्ट्रार ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय ने दो चरण में सीट आवंटित किए जाने के बाद खाली सीट की संख्या के बारे में भी अपनी वेबसाइट पर छात्रों को सूचित किया है।

भाषा

अविनाश पवनेश

पवनेश