आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन 3.57 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया |

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन 3.57 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन 3.57 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : April 20, 2022/10:55 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश भर के करीब 490 प्रखंडों में 19 अप्रैल को आयोजित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेलों में 3.57 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र (एबी-एचडब्ल्यूसी) की चौथी वर्षगांठ मना रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 16 अप्रैल को एबी-एचडब्ल्यूसी के तहत ई-संजीवनी प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक दिन में रिकॉर्ड तीन लाख ‘टेली-कंसल्टेशन’ किए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 19 अप्रैल को पूरे देश में 25,000 से अधिक टेली-कंसल्टेशन किए गए।

बयान में कहा गया, ”स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन, 3.57 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया और लगभग 490 ब्लॉकों ने देश भर में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया। इसके अलावा, 60,000 से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी बनाए गए और 21,000 प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड जारी किए गए।”

भाषा शफीक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)