बंगाल में तीन लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक मतदान

बंगाल में तीन लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक मतदान

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 02:53 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 02:53 PM IST

कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव में दोपहर एक बजे तक 47 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान जारी है और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग में सबसे अधिक 49.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि रायगंज और बालुरघाट में क्रमश: 47.56 प्रतिशत और 44.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण है और संसदीय क्षेत्रों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित कुल 47 उम्मीदवार इन तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। इन पर 51.17 लाख लोग मतदान के पात्र हैं।

उन्होंने बताया कि इन तीन सीटों पर 5,298 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से दार्जिलिंग में 1,999, रायगंज में 1,730 और बालुरघाट में 1,569 मतदान केंद्र हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश