उत्तराखंड में एक करोड़ रुपये कीमत का चार क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया गया

उत्तराखंड में एक करोड़ रुपये कीमत का चार क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया गया

उत्तराखंड में एक करोड़ रुपये कीमत का चार क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया गया
Modified Date: April 11, 2025 / 10:19 pm IST
Published Date: April 11, 2025 10:19 pm IST

देहरादून, 11 अप्रैल (भाषा) पुलिस ने झारखंड से तस्करी कर उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में लाया गया एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी आरोपी से चार क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये से अधिक है ।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ एक कंटेनर ट्रक में थैलों में रखा हुआ था ।

 ⁠

मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्यबल और उधमसिंह नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गयी यह बरामदगी को प्रदेश में जारी ‘नशामुक्त उत्तराखंड’ अभियान में एक बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पेशे से एक चालक है और अक्सर उत्तराखंड से झारखंड, ओडिशा और बिहार समेत अनेक राज्यों में सामान ले जाता है और वहां से लौटते समय मादक पदार्थों की खेप ले आता है।

इस बार वह रुद्रपुर से एयर कंडीशनर लेकर झारखंड गया था और सुरेश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति के कहने पर गांजा लेकर लौट रहा था।

उसने बताया कि इस गांजे को उधमसिंह नगर जिले में उंची कीमत पर बेचा जाना था।

मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक ओषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा दीप्ति खारी

खारी


लेखक के बारे में