बिहार में एआईएमआईएम की सफलता पर ओवैसी ने जताया आभार, गैर-राजग दलों को आत्मनिरीक्षण की नसीहत दी

बिहार में एआईएमआईएम की सफलता पर ओवैसी ने जताया आभार, गैर-राजग दलों को आत्मनिरीक्षण की नसीहत दी

बिहार में एआईएमआईएम की सफलता पर ओवैसी ने जताया आभार, गैर-राजग दलों को आत्मनिरीक्षण की नसीहत दी
Modified Date: November 14, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: November 14, 2025 10:20 pm IST

हैदराबाद, 24 नवंबर (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीट पर अपनी पार्टी की जीत होने पर शुक्रवार को बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया और गैर-राजग दलों को आत्मनिरीक्षण करने की नसीहत दी।

बिहार में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में व्यापक प्रचार करने वाले ओवैसी ने कहा कि गैर-राजग पार्टियों को अपनी कमियों को समझने का प्रयास करना चाहिए, और यह नहीं मानना चाहिए कि मतदाता खुद ब खुद उन्हें वोट देंगे।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं बिहार के लोगों का आभारी हूं। खासकर, मैं शुरुआत से कह रहा था कि राष्ट्रीय जनता दल भाजपा को रोकने में सक्षम नहीं होगा। आप मेरे भाषणों को देख सकते हैं। मैंने यही कहा था। आज भी मैं बिहार के उन लोगों से अपील कर रहा हूं, जिन्हें ‘एमवाई’ (मुस्लिम और यादव) समीकरण के बारे में गलत धारणाएं हैं।”

 ⁠

ओवैसी ने अल्पसंख्यक मतदाताओं का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें केवल “मत देने वाले” न बनकर “मत लेने वाले” बनने की आवश्यकता है, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और “सांप्रदायिक व तानाशाही ताकतों” को रोका जा सकेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि राजद जैसे दलों को यह देखना चाहिए कि वे भाजपा की बढ़त को रोकने में क्यों असफल रहे।

सपा नेता अखिलेश यादव के कथित बयान का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि गैर-राजग दलों को अपनी कमजोरियों को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए।

यादव ने बिहार में महागठबंधन की हार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जोड़ा है।

ओवैसी ने कहा, “यदि आप यह सोचते हैं कि हम बड़े हैं और लोग हमें वोट देंगे, तो सबसे पहले आपको विनम्र होना होगा। यदि आप सोचते हैं कि आप ‘राजा’ हैं और मतदाता आपके ही होकर रह गए हैं, तो वह युग समाप्त हो गया है।”

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में