पाक और आतंकवादियों को भेजने की कोशिश में है: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी

पाक और आतंकवादियों को भेजने की कोशिश में है: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी

  •  
  • Publish Date - December 2, 2021 / 11:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

Pak is trying to send more terrorists : श्रीनगर, एक दिसंबर (भाषा) पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान सर्दियों के मौसम में नियंत्रण रेखा के पार और अधिक आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रहा है और जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने पर आमादा है।

डीजीपी ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा जिलों का दौरा किया जहां उन्होंने सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी एजेंट और उनके आका यहां शांति भंग करने पर आमादा हैं। पाकिस्तान और उसके एजेंट सर्दियों के मौसम में राजौरी, पुंछ और बांदीपोरा, कुपवाड़ा सीमाओं से और अधिक आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रहे हैं।”

सिंह ने कहा कि घुसपैठ की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए सुरक्षा बल सरहदों की रखवाली कर रहे हैं और अंदरूनी इलाकों में पुलिस सक्रिय है।

भाषा

नोमान शोभना

शोभना