पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के ‘शहजादे’ को भारत का प्रधानमंत्री बनाने की कर रहे हैं दुआ: मोदी

पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के 'शहजादे' को भारत का प्रधानमंत्री बनाने की कर रहे हैं दुआ: मोदी

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 08:29 PM IST

पलामू/गुमला (झारखंड), चार मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और हवाई हमले की कार्रवाई ने पाकिस्तान को इस कदर हिला दिया कि पड़ोसी देश के नेता अब दुआ कर रहे हैं कि कांग्रेस का ‘शहजादा’ भारत का प्रधानमंत्री बने।

मोदी ने पलामू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि पड़ोसी देश भले ही उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता हो लेकिन भारत मजबूत प्रधानमंत्री वाला मजबूत देश चाहता है।

प्रधानमंत्री की भाषा पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी वास्तव में ‘शहीदजादा’ हैं न कि ‘शहजादा’। मोदी ने पलामू से भाजपा उम्मीदवार वी डी राम के लिए प्रचार करते हुए कहा, “मां भारती का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नए भारत की ‘सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले’ ने उस पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था जिसे कांग्रेस शासन के दौरान भारत पर आतंकवादी हमलों का समर्थन करने के लिए जाना जाता था।”

मोदी ने कहा, ‘‘नया भारत जानता है कि दुश्मन के इलाके में कैसे घुसना है और हमला करना है… ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और हवाई हमले से हिल चुके पाकिस्तान के नेता दुआ कर रहे हैं कि कांग्रेस का शहजादा देश का प्रधानमंत्री बने।”

उन्होंने कहा कि इससे पहले, कांग्रेस नीत सरकारें देश पर किसी आतंकवादी हमले से ‘असहाय’ हो जाया करती थीं लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि पाकिस्तान ‘‘देश को बचाने के लिए दुनिया से मदद मांग रहा है।’’

उन्होंने मतदाताओं से एक वोट के महत्व को पहचानने का आग्रह किया, “जिसने 500 वर्षों तक पीढ़ियों के संघर्ष के बाद राम मंदिर के निर्माण में योगदान दिया, साथ ही जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया।’’

मोदी ने यह भी कहा कि वह मुसलमानों को आरक्षण प्रदान करने के लिए संविधान को बदलने के लिए कांग्रेस के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन आपकी जमीन हड़पना चाहते हैं। वे अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जानजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए कोटा छीनना चाहते हैं और संविधान में बदलाव करके मुसलमानों को आरक्षण प्रदान करना चाहते हैं। जब तक मैं जिंदा हूं, कांग्रेस के किसी भी मंसूबे को अब सफल नहीं होने दूंगा।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने कभी लोगों के कल्याण की चिंता नहीं की। पार्टी के ‘शहजादा’ चांदी के चम्मच के साथ जन्मे थे और जब वह गरीबों के घर जाते हैं तो कैमरे के सामने ‘पोज’ देते हैं। लेकिन भारत को बदलना मेरी प्रतिबद्धता है।’’

उन्होंने कहा, “पिछले 25 साल में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में मुझपर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा है। मेरे पास न तो घर है और न ही साइकिल…, लेकिन भ्रष्ट झामुमो और कांग्रेस नेताओं ने अपने बच्चों के लिए अकूत संपत्ति बना ली है।”

आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि मुंडा की 150वीं वर्षगांठ को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाने का उनका वादा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल में वह सभी कच्चे घरों को पक्का घर में बदल देंगे, यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपकी संपत्ति पर बुरी नजर डाली है।

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति जैसे सोना, चांदी, जमीन, घर और यहां तक कि मंगलसूत्र भी छीनकर उन्हें वोट बैंक में झोंक देगी।

उन्होंने कहा, ‘‘वे एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण छीनना और लूटना चाहते हैं तथा संविधान में बदलाव करके मुसलमानों को यह प्रदान करना चाहते हैं।’’

बाद में झारखंड के गुमला में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने भ्रष्ट ताकतों को बेनकाब कर दिया है और भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों को अगले पांच सालों में कानून के तहत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल के नेता भ्रष्टाचारियों के समर्थन में रैलियां निकालते हैं।

गुमला के सिसई में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा, ‘‘अगले पांच साल में भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’’

मोदी ने आदिवासी जिलों के पिछड़ेपन के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि 2004 से 2014 तक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान गोदामों में अनाज सड़ गया जबकि आदिवासी बच्चों की भूख से मौत हुई।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दुनिया की कोई भी ताकत गरीबों को मुफ्त राशन वितरण को नहीं रोक सकती है, यह मोदी की गारंटी है।’’ मोदी ने कहा कि राजग सरकार ने सुनिश्चित किया कि गरीबों की इंटरनेट तक पहुंच हो जो कांग्रेस शासन के दौरान केवल अमीर लोगों के लिए थी।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर इस बात के लिए भी आलोचना की कि उसने ‘पार्टी के वोट बैंक को बचाए रखने के लिए’ माओवादियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने कहा, ‘‘संथाल परगना में पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठन अपना जाल फैला रहे हैं और गिरोह चला रहे हैं, वे आदिवासी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं और उनकी जमीन लूट रहे हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले छह दशकों में देश की सेवा में कांग्रेस का योगदान वंशवादी राजनीति, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को बढ़ावा देने में रहा है।

मोदी के बयान पर आपत्ति जताते हुए झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राहुल गांधी को शहजादा कहते हैं जबकि लोग जानते हैं कि वह शहीदजादा हैं।’’

झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो ने भी चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर मोदी द्वारा ‘असंसदीय भाषा’ का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की।

भाषा ब्रजेन्द्र पवनेश संतोष

संतोष