अब जनता इनसे कह रही, आपको हटा देंगे फटाफट-फटाफट: अखिलेश यादव का मोदी पर पलटवार

अब जनता इनसे कह रही, आपको हटा देंगे फटाफट-फटाफट: अखिलेश यादव का मोदी पर पलटवार

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 08:33 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 08:33 PM IST

रायबरेली (उप्र), 17 मई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के ‘खटाखट-खटाखट’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब जनता इनसे कह रही है कि आपको हटा देंगे ‘फटाफट-फटाफट-फटाफट।’

‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल कांग्रेस के रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा की मौजूदगी में सपा प्रमुख यादव ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। इस सभा में बाद में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पहुंचीं।

यादव ने कहा, ”वे कह रहे हैं कि हम लोग विदेश चले जाएंगे, लेकिन हमारे देश की जनता जागरूक है, वह जानती है कि उन्होंने (मोदी) अपने खासमखास लोगों, मित्रों को एक के बाद एक विदेश भेजने का काम किया। उनके मित्र एक के बाद एक खटाखट-खटाखट विदेश भाग गये।”

यादव ने देश को कर्ज में डूबा देने का आरोप लगाते हुए कहा, ”अब जनता इनसे कह रही है आपको हटा देंगे फटाफट, फटाफट, फटाफट।”

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कहते थे कि ‘न खाएंगे न खाने देंगे’, वे तो सब डकार गये और कह रहे ‘गटागट-गटागट’, चुनावी बांड के बाद इन्‍होंने तो डकार भी नहीं ली।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन बिखर जायेगा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव गर्मी की छुट्टी पर ‘खटाखट-खटाखट’ विदेश चले जाएंगे।

विपक्ष पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि चार जून के बाद ‘इंडी’ (इंडिया) गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा।

रायबरेली में मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए यादव ने बिना नाम लिए कहा, ”देश के एक बहुत बड़े नेता हैं जो हर जगह अपना झूठा रिश्ता निकाल लेते हैं। जहां जाते हैं वहां झूठा रिश्ता निकाल लेते हैं।”

लोगों की उमड़ी भीड़ की तरफ इशारा करते हुए यादव ने कहा ”वो भी देख लें और सुन लें कि राहुल गांधी जी का सच्चा रिश्ता रायबरेली से है। अगर रा से रायबरेली है तो रा से राहुल भी है।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ”जो लोग गिनती नहीं समझ पाते वे भी गिनती समझ लें कि एक और एक 11 हो गया है और भाजपा ‘नौ दो ग्यारह हो गई’ है। जो चार चरणों का चुनाव देख चुके हैं, वे जानते हैं कि भाजपा चारों खाने चित हो गयी है।”

सपा प्रमुख ने व्यंग्य के साथ मुस्कुराते हुए कहा, ”भाजपा इस बार उप्र में फंसी नहीं है, जनता ने इन्‍हें फंसा दिया। इनका रथ धंस गया है।”

यादव ने सपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले सपा विधायक मनोज पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि ”सुनने में आया कि हमारा दूसरा धोखेबाज भी वहीं (भाजपा में) चला गया है। जो अभी-अभी धोखेबाज गया, उसकी एक खासियत है कि जहां जाता है, वहीं गड्ढा खोदता है।”

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘समाजवादियों को धोखा देने वाले ने अपने घर दो नंबरी नेता को बुलाया था।’’

राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में आने वाले सपा विधायक मनोज पांडेय शुक्रवार को रायबरेली में भाजपा में शामिल हुए और मंच पर गृह मंत्री अमित शाह के बगल में बैठे। गत दिनों शाह उनके आवास पर भी गये थे।

रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा जहां कांग्रेस के राहुल गांधी के मुकाबले भाजपा ने राज्य सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

भाषा आनन्द

संतोष

संतोष