स्कूली किताब में पाकिस्तानी बच्ची की फोटो, पीएम के साथ फोटो में एक महिला दो जगह !

स्कूली किताब में पाकिस्तानी बच्ची की फोटो, पीएम के साथ फोटो में एक महिला दो जगह !

स्कूली किताब में पाकिस्तानी बच्ची की फोटो, पीएम के साथ फोटो में एक महिला दो जगह !
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: May 6, 2018 11:25 am IST

जमुई। सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए आजकल जो बैनर पोस्टर बनते हैं, उनमें गलतियां आम बात हो गई है। अभी ताजा मामला बिहार का है, जहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कैंपेन के तर्ज पर स्कूल में किताबें बांटी जा रही थी, उन किताबों में जिस बच्ची की तस्वीर लगी थी वो पाकिस्तानी बच्ची है। इस तस्वीर का इस्तेमाल पाकिस्तान में यूनिसेफ की इकाई शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कर रही है। तस्वीर में बच्ची पाकिस्तान का झंडा बना रही है।

देखें – 

 ⁠

बता दें कि ये मामला बिहार के जिला जमुई का है। ज़िले के DM से जवाब मांगने पर उनका कहना है कि उन्होंने ये काम रूरल डेवलपमेंट अथॉरिटी को सौंपा था। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने इस गलती को लेकर अधिकारियों से जवाब मांगा है।

देखें – 

अभी हाल ही में केन्द्र सरकार के एक प्रिंट विज्ञापन में भी एक बड़ी गलती सामने आई थी। ये विज्ञापन केन्द्र सरकार द्वारा देश के क्षेत्र में बिजली पहुंचाने को लेकर बना था। इस प्रिंट विज्ञापन में एक  ही औरत की तस्वीर दो बार लागा दी गई और ये विज्ञापन हर जगह छाप दिया गया।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में