बलूचिस्तान प्रांत में आईएसआईएस कमांडर को मारने का पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया दावा

बलूचिस्तान प्रांत में आईएसआईएस कमांडर को मारने का पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया दावा

  •  
  • Publish Date - September 26, 2021 / 10:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

कराची, 26 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के एक कमांडर को मार गिराया गया। आतंकवाद निरोधक विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बलूचिस्तान मुक्ति सेना (बीएलए) द्वारा प्रांत के हरनाई जिले में फ्रंटियर कोर (एफ सी) के एक वाहन पर हमला करने के कुछ घंटे बाद आतंकी कमांडर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

बीएलए के हमले में चार सैनिक मारे गए थे और एक घायल हो गया था। बलूचिस्तान के आतंक रोधी विभाग ने कहा कि सुरक्षा बलों ने मस्तुंग जिले में छापा मारा जिसमें आईएसआईएस का कमांडर मुमताज अहमद उर्फ पहलवान मारा गया।

मृत आतंकी के सिर पर दो लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम था। बताया जा रहा है कि अहमद ने 2018 में एक चुनावी रैली में आत्मघाती हमला करने की साजिश रची थी जिसमें 128 लोग मारे गए थे और दो सौ से ज्यादा घायल हुए थे।

भाषा यश रंजन

रंजन