पाली: हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने अदालत ले जाते समय ‘जुलूस’ निकाला

पाली: हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने अदालत ले जाते समय ‘जुलूस’ निकाला

पाली: हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने अदालत ले जाते समय ‘जुलूस’ निकाला
Modified Date: October 28, 2025 / 04:24 pm IST
Published Date: October 28, 2025 4:24 pm IST

जयपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के पाली जिले में पुलिस ने हत्या के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसने आरोपियों को अदालत ले जाते समय ‘जुलूस’ निकाला।

पुलिस के अनुसार पाली के आंबेडकर नगर इलाके में चार लोगों ने 32 वर्षीय जितेंद्र मेघवाल पर चाकू से हमला किया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

उसने बताया कि मेघवाल की 26 अक्टूबर को जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

 ⁠

पाली के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी महेंद्र सिंह और प्रकाश को 26 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि धीरज को 28 अक्टूबर को पकड़ा गया। आरोपी बजरंग अभी फरार है।

पुलिस की एक टीम ने आज आंबेडकर चौराहे से स्थानीय अदालत तक तीनों आरोपियों का ‘जुलूस’ निकाला।

आरोपियों को हथकड़ी लगी थी और एक व्यक्ति ढोल बजाते हुए पुलिस टीम के आगे चल रहा था। इस ‘जुलूस’ ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और स्थानीय लोगों ने पुलिस की कड़ी कार्रवाई का समर्थन किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है। हम उसे जल्द ही पकड़ लेंगे।’’

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अपराध के बाद हत्यारों को शरण देने या उनकी मदद करने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

सिद्धू ने कहा कि पुलिस, आरोपियों की अवैध संपत्तियां जब्त करने के लिए अदालत में अर्जी देगी।

आरोपियों का ‘जुलूस’ निकाले जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह अपराधिक तत्वों के लिए स्पष्ट संदेश है कि अगर वे समाज में भय फैलाने का प्रयास करेंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जो कोई भी इस तरह का कृत्य करेगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।’’

भाषा पृथ्वी खारी

खारी


लेखक के बारे में