पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को याद किया
पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को याद किया
Janjgir News
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को उनकी 43वीं जयंती पर याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया।
रीमिक्स संगीत ‘कांटा लगा’ पर अपनी शानदार प्रस्तुति से प्रसिद्धि पाने वालीं जरीवाला का 42 साल की उम्र में 27 जून को निधन हो गया था।
त्यागी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया और कहा कि उनकी मां का जन्मदिन जरीवाला की जयंती के दिन ही पड़ता है।
इस पुराने वीडियो में अभिनेता की मां और जरीवाला एक साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
त्यागी ने कैप्शन में लिखा, ‘लोग कहते हैं कि एक आदमी की सफलता के पीछे एक महिला होती है, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास दो महिलाएं परी और मम्मी हैं, दोस्तों सोचो दोनों के जन्म की एक ही तारीख को है, 15 दिसंबर। जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान। मैं अपनी आखिरी सांस तक तुम्हें प्यार करता रहूंगा।’
जरीवाला और त्यागी, ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘जोधा अकबर’ जैसे दैनिक धारावाहिकों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। दोनों 2010 में मिले थे और 2014 में शादी की थी।
जरीवाला और त्यागी को लोकप्रिय रियलिटी शो ‘नच बलिये’ में एक साथ देखा गया था।
भाषा तान्या संतोष
संतोष

Facebook



