तीस देशों के प्रतिभागी हिमालयी योग विज्ञान का अनुभव प्रदान करने वाले कार्यक्रम में ले रहे हैं भाग
तीस देशों के प्रतिभागी हिमालयी योग विज्ञान का अनुभव प्रदान करने वाले कार्यक्रम में ले रहे हैं भाग
नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) हिमालयी योग विज्ञान में गहन अनुभव प्रदान करने वाले एक योग कार्यक्रम में 30 से अधिक देशों से 150 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इनमें चीन, सिंगापुर, जापान, मलेशिया, अमेरिका और यूरोप के कई हिस्सों के लोग शामिल हैं।
‘अवेकन: द जर्नी ऑफ सेल्फ-डिस्कवरी’ शीर्षक से आयोजित इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मार्गदर्शन हिमालयी योग विशेषज्ञ सिद्ध अक्षर कर रहे हैं। ऋषिकेश के ताज रिजॉर्ट एंड स्पा में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य उपस्थित लोगों को प्राचीन योगिक ज्ञान का प्रत्यक्ष अनुभव करने का अवसर प्रदान करना है।
प्रतिभागियों में उद्यमी, डॉक्टर, शिक्षक, आध्यात्मिक साधक और वैश्विक नेता शामिल हैं, जो सभी ‘चेतना, ऊर्जा अभ्यासों और हिमालयी योग की परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव’ करने के साझा इरादे से आकर्षित हैं।
इस कार्यक्रम का समापन तीन दिसंबर को होगा।
भाषा तान्या दिलीप
दिलीप

Facebook



