‘ब्लू लाइन’ पर मेट्रो के सामने कूदा एक यात्री, मौत |

‘ब्लू लाइन’ पर मेट्रो के सामने कूदा एक यात्री, मौत

‘ब्लू लाइन’ पर मेट्रो के सामने कूदा एक यात्री, मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : September 1, 2022/1:25 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ के तिलक नगर स्टेशन पर बृहस्पतिवार को एक यात्री मेट्रो के आगे कथित तौर पर कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना की वजह से दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर सेवाओं में विलंब हुआ।

‘ब्लू लाइन’ दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर/वैशाली से जोड़ती है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्विटर पर यात्रियों को सेवाओं में विलंब की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘ द्वारका सेक्टर-21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर /वैशाली के बीच ब्लू लाइन पर सेवाओं में विलंब है, क्योंकि एक यात्री तिलक नगर स्टेशन पर पटरी पर आ गया। अन्य लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।’’

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)