चेन्नई, 15 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में निजी एअरलाइन की नयी दिल्ली और मुंबई की उड़ानों में देरी हो जाने के कारण इन शहरों को जाने वाले 200 से अधिक यात्रियों को यहां हवाई अड्डे पर इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ‘‘तकनीकी गड़बड़ी’’ के कारण इन उड़ानों में विलंब हुआ है।
अधिकारियों ने कहा कि ये उड़ानें क्रमश: पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली तथा 11 बजकर 40 मिनट पर मुंबई के लिए रवाना होने वाली थीं लेकिन अब इनके अपराह्न चार बजे के बाद अपने गंतव्यों के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है।
इन दोनों उड़ानों के यात्री यहां हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा कर रहे हैं।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)