दुर्गा पूजा के दौरान राहगीरों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए: ममता |

दुर्गा पूजा के दौरान राहगीरों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए: ममता

दुर्गा पूजा के दौरान राहगीरों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए: ममता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : September 22, 2022/9:16 pm IST

कोलकाता, 22 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में दुर्गा पूजा समितियों को ऐसे उपाय करने चाहिए ताकि पैदल चलने वालों को दिक्कत न हो और यातायात सुगम रहे।

लेक टाउन क्षेत्र में वीआईपी रोड पर श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब पूजा का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री सुजीत बोस से कहा कि अगर पंडाल में भीड़भाड़ के कारण कोई समस्या खड़ी हुई तो वह सख्त कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगी।

बनर्जी ने कहा, “पूजा समितियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि वाहनों से चलने वाले और पैदल चल रहे लोगों को बहुत जायदा अवरोध का सामना नहीं करना पड़े।”

मुख्यमंत्री ने बोस से कहा, “मैं घर से स्थिति पर नजर रखूंगी। इसलिए तत्काल कार्रवाई करूंगी। मंत्री के तौर पर आपको देखना होगा कि लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।”

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers