‘रक्षा विभाग के 58,275 सेवानिवृत्त कर्मियों की पहचान की पुष्टि न होने से पेंशन में देरी’

'रक्षा विभाग के 58,275 सेवानिवृत्त कर्मियों की पहचान की पुष्टि न होने से पेंशन में देरी'

  •  
  • Publish Date - May 4, 2022 / 06:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) रक्षा विभाग से सेवानिवृत्त 58,275 कर्मियों को पेंशन के वितरण में इस महीने विलंब हुआ क्योंकि उनके बैंक 30 अप्रैल तक उनकी पहचान की पुष्टि नहीं कर सके। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि इन सेवानिवृत्त कर्मियों को इस वजह से कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े इसलिए उन्हें एक बार की विशेष छूट दी गई है और कहा गया है कि वे 25 मई तक अपनी पहचान की पुष्टि करवा लें।

इसमें कहा गया कि इन 58,275 लोगों की अप्रैल माह की पेंशन बुधवार शाम तक उनके खाते में पहुंच जाएगी।

मीडिया में यह मुद्दा उठने के बाद रक्षा मंत्रालय का यह बयान आया है।

मंत्रालय ने कहा कि बैंकों को हर साल नवंबर के महीने तक रक्षा विभाग के सेवानिवृत्त कर्मियों की पहचान की पुष्टि करनी होती है। हालांकि पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण सालाना पहचान के लिए 30 नवंबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक का समय दिया था।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश