Anant-Radhika 2nd Pre-Wedding
Anant-Radhika 2nd Pre-Wedding: देश के अरबपती मुकेश अंबानी और पत्नी अनिता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पहले प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद हर कोई उनकी शादी के होने का इंतजार कर रहा था, लेकिन शादी से पहले एक बार फिर अंबानी परिवार प्री-वेडिंग फंक्शन होस्ट कर रहा है। यह दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन है, जो इन दोनों की शादी से पहले रखा जा रहा है। वहीं अंबानी परिवार की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी में कई नामी हस्तियां और बॉलीवुड जगत के तमाम सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं।
अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग बैश का कार्यक्रम अब सामने आ गया है और यह सब कुछ भव्य और शानदार है! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में देखा जा सकता है कि अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी चार दिन की है और यह 29 मई यानी आज से 1 जून 2024 तक होगी। प्री-वेडिंग क्रूज पर है जो इटली से फ्रांस तक की यात्रा के लिए निकलेगा। इसमें अंबानी परिवार समंदर के बीचो-बीच जश्न मनाते नजर आएगा। इनविटेशन कार्ट पर लिखा है, “ला विटे ई अन वियाजियो,” जिसका अर्थ है “जीवन एक यात्रा है।”
फंक्शन 29 मई को शुरू होगा। ऐसे में हर कोई इसी दिन इटली पहुंचेगा। वहां से उन्हें पलेर्मो आना है। यहीं से क्रूज आगे बढ़ेगा। क्रूज में आने वाले मेहमानों को वेलकम लंच मिलेगा। स्टारी नाइट का प्रोग्राम रखा गया है, जिसके लिए वेस्टर्न आउटफिट थीम रखी गई है। वहीं बताया गया कि इस सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी में ग्लोबल पॉप-सिंगर शकीरा परफॉर्म करेंगी। सुनने में आया है कि वो इस प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 10 से 15 करोड़ रुपए चार्ज करेगी। इससे पहले जामनगर में हुए पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया था।
Anant-Radhika 2nd Pre-Wedding: इसके पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 मार्च से 3 मार्च के बीच हुई थी। जगह थी जामनगर में रिलायंस कंपनी के एनिमल रेसक्यू सेंटर ‘वनतारा’। बताया जाता है कि इस इवेंट पर 1250 करोड़ खर्च हुआ था।, जिसमें देश-विदेश कई जानी-मानी हस्तियों सहित बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। इस फंक्शन में बॉलीवुड के तीनों खान तो आएंगे ही साथ ही तमाम हस्तियां भी शामिल होने वाले हैं साथ ही देश-विदेश के भी कई मेहमान अंबानी परिवार के इस फंक्शन में शामिल होने वाले हैं।