जनता देश को आर्थिक, सामरिक महाशक्ति बनाने में समर्थ सरकार चुने : रामदेव

जनता देश को आर्थिक, सामरिक महाशक्ति बनाने में समर्थ सरकार चुने : रामदेव

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 09:08 PM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 09:08 PM IST

देहरादून, 17 अप्रैल (भाषा) योग गुरु रामदेव ने बुधवार को जनता से राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए उनसे ऐसी सरकार चुनने को कहा जो देश को आर्थिक और सामरिक महाशक्ति बनाने में समर्थ हो।

हरिद्वार में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रामदेव ने कहा कि आध्यात्मिक जीवन हमारे सांस्कृतिक सनातन संविधान से चलता है लेकिन देश अपने संविधान से चलता है जिसने हमें वोट देने का एक बड़ा अधिकार दिया है।

, उन्होंने कहा, ‘‘आप राष्ट्रहित में मतदान जरूर करें। ऐसी सरकार चुनें जो देश को आर्थिक और सामरिक महाशक्ति बनाने में समर्थ हो। ऐसी सरकार को वोट दें जो न केवल विकास के लिए काम करे बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत की भी चिंता करे।’’

रामदेव ने जनता से कहा कि यदि ऐसी सरकार चुनेंगे तो सभी भारतीयों के सपने पूरे होंगे।

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होना है। प्रदेश में लोकसभा की पांच सीट है।

भाषा दीप्ति दीप्ति धीरज

धीरज