‘मारपीट’ मामला : स्वाति मालीवाल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई दिल्ली पुलिस

‘मारपीट’ मामला : स्वाति मालीवाल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई दिल्ली पुलिस

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 07:08 PM IST

(चौथे पैरा में सुधार के साथ)

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल को घटना के नाटकीय रूपांतरण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस इस सप्ताह की शुरुआत में मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले दिन में, तीस हजारी अदालत में एक मजिस्ट्रेट के सामने मालीवाल का बयान दर्ज किया गया।

पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का प्रयास रिपीट प्रयास, महिला के खिलाफ आपराधिक बल के इस्तेमाल समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने केजरीवाल के सहायक बिभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

दिलीप