गुजरात: पेट्रोल-डीज़ल के दाम घटे, वैट में 4% की कटौती

गुजरात: पेट्रोल-डीज़ल के दाम घटे, वैट में 4% की कटौती

  •  
  • Publish Date - October 10, 2017 / 06:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

पेट्रोल-डीज़ल के दाम घटे, वैट में 4% की कटौती

गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली वैट में 4 फीसदी कटौती कर लोगों को काफी राहत दी है. वैट में 4 फीसदी कटौती के बाद गुजरात में पेट्रोल की कीमत 2.93 रुपए की कमी आई है. अब राज्य में 1 लीटर पेट्रोल कीमत 67.03 रुपए होगी, वहीं डीज़ल की कीमत 60.77 रुपये प्रति लीटर में बिकेगा

13 अक्टूबर को बंद रहेंगे देशभर के पेट्रोल पंप, 27 से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी

बेलगाम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम के बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से वैट में कटौती करने का आदेश दिया था. जिसके बाद से गुजरात सरकार ने ये फैसला लिया है.

शिवराज ने दिए पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने के संकेत

इस फैसले से राज्य में पेट्रोल की कीमत में 2.93 रुपये की कमी आई और अब राज्य में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 67.03 रुपये होगी. इसी तरह राज्य में डीजल पर 4 फीसदी वैट की कटौती के बाद कीमतों में 2.72 पैसे की कमी आएगी और अब डीजल 60.77 रुपये प्रति लीटर बिकेगा.

 

वेब डेस्क, IBC24