Petrol-diesel prices increased once again, nearing diesel century in Mumbai, know what is the new price in the city

एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में डीजल शतक के करीब, जानिए आपके शहर में क्या है नई कीमत

Petrol-diesel prices increased once again, nearing diesel century in Mumbai, know what is the new price in the city

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : October 7, 2021/1:55 am IST

Petrol and diesel rates today

नई दिल्लीः देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। कई कई राज्यों में दोनों ईंधनों की कीमत 100 के पार चली गई है। गुरुवार को एक बार पेट्रोल-डीजल को दामों में इजाफा हुआ है। आज डीजल के दाम में 35 से 38 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 से 30  पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।

read more : शारदीय नवरात्र का पहला दिन आज, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, इस मंत्र का करें जाप

महानगरों की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पेट्रोल 103.24 रुपये जबकि डीजल 91.77 रुपए के दाम पर मिल रहा है। कोलकाता पेट्रोल का दाम 103.94 रुपये जबकि डीजल का दाम 94.88 रुपये लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर है तो डीजल 96.26 रुपये लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.25 रुपये व डीजल की कीमत 99.55 रुपये प्रति लीटर है।

read more : भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, पाकिस्तान में 20 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग घायल, और बढ़ सकता है आंकड़ा 

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

यहां चेक करें- https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx

 
Flowers