Today is the first day of Sharadiya Navratri, know the auspicious time of establishment of Ghat, chant this mantra

शारदीय नवरात्र का पहला दिन आज, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, इस मंत्र का करें जाप

Today is the first day of Sharadiya Navratri, know the auspicious time of establishment of Ghat, chant this mantra

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 7, 2021/1:58 am IST

Durga Puja 2021

नई दिल्लीः आज से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होने जा रही है। नवरात्रि में घटस्थापना अथवा कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है। ये नवरात्रि का पहला दिन होता है। प्रतिपदा तिथि को शुभ मुहुर्त में पूरे विधि-विधान के साथ घट स्थापना की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास प्रतिपदा तिथि का आरंभ 06 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 35 मिनट पर हो रहा है और प्रतिपदा तिथि 07 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 47 मिनट तक रहेगी।

शास्त्रों में व्रत एवं त्योहार उदया तिथि में मनाने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में 07 अक्टूबर को प्रतिपदा तिथि में सूर्योदय के साथ ही शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होंगे। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है।

read more : 20 वर्षीय युवती ने पांचवी मंजिल से लगाई छलांग, CCTV फुटेज आया समाने, पुलिस जांच में जुटी

शारदीय नवरात्रि 2021 कलश स्थापना मुहूर्त-

शास्त्रों के अमुसार, सूर्योदय के समय से 04 घंटे तक आप शांति कलश स्थापना कर सकते हैं। दिल्ली वासी 07 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 17 मिनट से 10 बजकर 17 मिनट तक कलश स्थापना कर सकते हैं। इसके अलावा कलश स्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।

read more : खराब खाना खाने से करीब 100 लोग हुए बीमार, 51 बच्चों को भी हो रही उल्टी-दस्त

कलश स्थापना के लाभ-

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कलश में सभी तीर्थ, देवी-देवताओं का वास होता है। ये मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में आने वाली बाधाओं को दूर करने में सहायक होते हैं। घट स्थापना करने से भक्त को पूजा का शुभ मिलता है और घर में सकारात्मक माहौल रहता है। घर में सुख-शांति आती है।

read more : SRH vs RCB : गेंदबाजों ने सनराइजर्स को दिलाई RCB पर जीत, रोचक मुकाबले में 4 रन से हराया

कौन से मंत्र का करें जाप

बहुत सारे मंत्र हैं, जिनका आप जाप कर सकते हैं. जो मंत्र आपको याद हैं, उनका जाप करें. या फिर एक सरल मंत्र ऐसा भी है, , जिसका जाप करने से मां दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगी. ‘ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नम:’ इस मंत्र का प्रतिदिन 21 माला जाप करना चाहिए। इस मंत्र का आपको बेहद लाभ मिलेगा. मां दुर्गा प्रसन्न होंगी और आपके हर कष्ट को दूर करेंगी।

 
Flowers