गुरुग्राम में पेट्रोल पंप के प्रबंधक को बस ने कुचला

गुरुग्राम में पेट्रोल पंप के प्रबंधक को बस ने कुचला

गुरुग्राम में पेट्रोल पंप के प्रबंधक को बस ने कुचला
Modified Date: December 21, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: December 21, 2025 10:05 pm IST

गुरुग्राम (हरियाणा), 21 दिसंबर (भाषा) गुरुग्राम के सिधरावली गांव के पास एक निजी बस की चपेट में आने से पेट्रोल पंप प्रबंधक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कई वर्षों से एक स्थानीय पेट्रोल पंप पर प्रबंधक के रूप में काम कर रहे विनेश कुमार शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि पेट्रोल पंप के बाहर खड़े थे, तभी एक बस ईंधन भरवाने पहुंची।

पुलिस ने बताया कि ईंधन भरवाने के बाद चालक ने बस तेजी से आगे बढ़ा दी, जिसकी चपेट में पेट्रोल पंप के प्रबंधक आ गए।

 ⁠

उसने बताया कि रेवाड़ी के कठुवास गांव निवासी कुमार को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

उसने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। बिलासपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में