प्रधानमंत्री ने पीलीभीत सड़क हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया

प्रधानमंत्री ने पीलीभीत सड़क हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया

  •  
  • Publish Date - June 23, 2022 / 05:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

पीलीभीत जिले के गजरौला क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह हरिद्वार से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का एक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया जिससे उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य जख्मी हो गए।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

यह हादसा गजरौला थाना क्षेत्र के मालामुड़ इलाके में हुआ। वाहन में हरिद्वार से स्नान कर लौट रहे 17 श्रद्धालु थे। वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया जिससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश