प्रधानमंत्री ने झुंझुनू हादसे पर शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री ने झुंझुनू हादसे पर शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - April 19, 2022 / 07:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के झुंझुनू में मंगलवार को सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

इस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक पिकअप वाहन और एक ट्रैक्टर ट्राली आपस में टकरा गए। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन में सवार लोग एक ही परिवार के थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘झुंझुनू में हुए दुखद हादसे से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’

पीएमओ ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये व घायलों के परिवारों को 50 हजार रुपये मुआवजा दिए जाने को मंजूरी दी।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश