प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरे करने पर नायडू को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरे करने पर नायडू को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरे करने पर नायडू को बधाई दी
Modified Date: October 11, 2025 / 09:25 pm IST
Published Date: October 11, 2025 9:25 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू को फोन कर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरे करने पर उन्हें बधाई दी और उनके दृष्टिकोण की प्रशंसा की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चंद्रबाबू नायडू गारू से बात की और उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरे करने पर बधाई दी। उनका आधुनिक दृष्टिकोण और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता उनके पूरे राजनीतिक जीवन में निरंतर बनी रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चंद्रबाबू के साथ कई मौकों पर निकटता से काम किया है, जिसकी शुरुआत उस समय हुई जब हम दोनों 2000 के दशक के शुरू में मुख्यमंत्री थे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वह आंध्र प्रदेश के कल्याण के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं।’’

 ⁠

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में