प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में स्कूल की इमारत ढहने की घटना में छात्रों की मौत पर दुख जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में स्कूल की इमारत ढहने की घटना में छात्रों की मौत पर दुख जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में स्कूल की इमारत ढहने की घटना में छात्रों की मौत पर दुख जताया
Modified Date: July 25, 2025 / 12:13 pm IST
Published Date: July 25, 2025 12:13 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान में स्कूल की इमारत गिरने की घटना में छात्रों की मौत पर दुख जताया।

राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को सुबह एक सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे चार बच्चों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्राधिकारी पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।’’

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में