वाशिंगटन: पीएम मोदी ने 20 दिग्गज कंपनियों के CEO के साथ बैठक की

वाशिंगटन: पीएम मोदी ने 20 दिग्गज कंपनियों के CEO के साथ बैठक की

वाशिंगटन: पीएम मोदी ने 20 दिग्गज कंपनियों के CEO के साथ बैठक की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: June 26, 2017 3:18 am IST

अमेरिका के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में अमेरिका की 20 दिग्गज कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की। उन्होंने जीएसटी को गेमचेंजर बताते हुए भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया. विलार्ड होटल में चली बैठक में प्रधानमंत्री ने बताया कि एनडीए की सरकार आने के बाद से भारत में व्यापार के लिए अनुकूल माहौल पैदा हुआ है। इसके लिए हजारों स्तर पर बदलाव किए गए और वर्तमान में भारत प्रत्यक्ष विदेशी  निवेश के लिए सबसे अनुकूल जगहों में से है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल वागले ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से ट्वीट कर बताया कि दुनिया इस समय भारत की ओर देख रही है। मौजूदा सरकार ने करीब सात हजार बदलावों के साथ व्यापार और उद्योग के लिए अब तक का सबसे अनुकूल माहौल पैदा किया है. बैठक के दौरान एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नदेला, गूगल के सुंदर पिचाई, सिस्को के जॉन चैम्बर्स, अमेजन के जेफ बेजोस के अलावा अन्य कई दिग्गज कंपनियों के सीईओ मौजूद रहे।

 ⁠

लेखक के बारे में