अहमदाबाद में रैली से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किया रोड शो

अहमदाबाद में रैली से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किया रोड शो

अहमदाबाद में रैली से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किया रोड शो
Modified Date: August 25, 2025 / 06:18 pm IST
Published Date: August 25, 2025 6:18 pm IST

अहमदाबाद, 25 अगस्त (भाषा) गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सार्वजनिक रैली से पहले सोमवार शाम अहमदाबाद शहर के पूर्वी हिस्से में रोड शो किया।

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री एवं गुजरात से लोकसभा सदस्य सीआर पाटिल ने मोदी का स्वागत किया।

हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री नरोदा क्षेत्र पहुंचे और हरिदर्शन चौराहे से शहर के निकोल क्षेत्र में खोडलधाम मैदान तक उन्होंने दो किलोमीटर रोड शो किया।

 ⁠

खोडलधाम मैदान में वह 5,477 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करेंगे।

रोड शो के दौरान रास्ते में दोनों ओर हजारों लोग खड़े थे, जिन्होंने मोदी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

भाषा

यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में