प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु शुक्ला से की बातचीत, आईएसएस पर ‘भारत माता की जय’ का नारा गूंजा

प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु शुक्ला से की बातचीत, आईएसएस पर ‘भारत माता की जय’ का नारा गूंजा

प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु शुक्ला से की बातचीत, आईएसएस पर ‘भारत माता की जय’ का नारा गूंजा
Modified Date: June 28, 2025 / 07:48 pm IST
Published Date: June 28, 2025 7:48 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब शनिवार को अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से कहा कि उनकी अंतरिक्ष यात्रा भारत के गगनयान मिशन की दिशा में पहला कदम है, तब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ‘भारत माता की जय’ के नारे से गूंज उठा।

पृथ्वी की 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर परिक्रमा कर रहे आईएसएस पर मौजूद शुक्ला से बातचीत करते हुए मोदी ने कहा कि आपकी ऐतिहासिक यात्रा सिर्फ अंतरिक्ष तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह विकसित भारत की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को नयी गति प्रदान करेगी।

 ⁠

शुक्ला ने कहा कि अंतरिक्ष स्टेशन की उनकी यात्रा न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह पूरे राष्ट्र की सामूहिक उपलब्धि है।

शुक्ला ने अंतरिक्ष स्टेशन से वीडियो लिंक के माध्यम से प्रधानमंत्री को बताया, ‘‘जब मैंने पहली बार अंतरिक्ष से भारत को देखा, तो यह मानचित्र की तुलना में कहीं अधिक बड़ा और भव्य दिखाई दिया।’’

शुक्ला ने कहा, ‘‘आप वास्तव में एकत्व की भावना महसूस कर सकते हैं, यहां कोई सीमा नहीं है, कोई रेखा नहीं है। ऐसा लगता है, जैसे यह पूरी धरती हमारा घर है और हम सभी इसके नागरिक हैं।’’

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

राजकुमार


लेखक के बारे में