जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को न्योता, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भेजा आमंत्रण

जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को न्योता, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भेजा आमंत्रण

  •  
  • Publish Date - January 17, 2021 / 08:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नईदिल्ली। ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन विश्व के नेताओं से भविष्य को हरा-भरा, निष्पक्ष और समृद्ध बनाने की अपील करेंगे। बोरिस जॉनसन के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन के कॉर्निवॉल में 11 से 13 जून तक चलने वाले जी 7 शिखर सम्मेलन में विश्व के सात प्रमुख देशों के नेता कोरोना वायरस संकट और जलवायु परिवर्तन से उबरने की चुनौतियों को लेकर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ेंः लीबिया में अस्थायी सरकार चुनने के संबंध में सफलता मिली: संयुक्त राष्ट्र

भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को भी लगभग दो वर्षों में पहली बार जी 7 शिखर सम्मेलन में अतिथि देशों के रूप में आमंत्रित किया गया है। जॉनसन के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है, “ भारत पहले से ही दुनिया के 50 प्रतिशत से अधिक टीको की आपूर्ति करके “दुनिया की फार्मेसी’ के रूप में उभरा है। यूके और भारत ने महामारी के दौरान एक साथ मिलकर काम किया है। हमारे प्रधानमंत्री नियमित रूप से ऐसा बोलते हैं और प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा है कि वह जी 7 से पहले भारत का दौरा करेंगे।“

ये भी पढ़ेंः ट्रंप द्वारा रिकॉर्ड संभालकर नहीं रखे जाने के कारण दस्तावेजों के सं…

दुनिया के प्रमुख लोकतंत्रों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति साझा चुनौतियों से निपटने के लिए यूके में एक साथ आएंगे, कोरोनावायरस को हराने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हर जगह लोग खुले व्यापार, तकनीकी परिवर्तन और वैज्ञानिक खोज से लाभान्वित हो सकते हैं। जी 7 – यूके, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और यूरोपीय संघ से बना है – एकमात्र ऐसा मंच है जहां दुनिया के सबसे प्रभावशाली और खुले समाज और उन्नत अर्थव्यवस्थाओं को आपसी चर्चा के लिए एक साथ लाया जाता है। बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं को “टेबल के आसपास विशेषज्ञता और अनुभव को गहरा करने“ के लिए अतिथि देशों के रूप में आमंत्रित किया है।