PM Modi Diwali Celebration: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, दी दिवाली की शुभकानाएं

PM Modi Diwali Celebration: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं

PM Modi Diwali Celebration: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, दी दिवाली की शुभकानाएं

PM Modi Diwali Celebration

Modified Date: October 31, 2024 / 11:06 pm IST
Published Date: October 31, 2024 11:06 pm IST

नई दिल्ली : PM Modi Diwali Celebration: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी और राष्ट्रपति की यह मुलाकात राष्ट्रपति भवन में हुई। इसके बाद पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलकर दिवाली की बधाई दी।

इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के कच्छ में, लक्षी नाला क्षेत्र में, BSF, सेना, नौसेना और वायु सेना के वीर जवानों के साथ दिवाली मनाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपने सुरक्षा बलों पर गर्व करते हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी मजबूती से खड़े रहते हैं और हमारी रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा, “कच्छ का यह क्षेत्र चुनौतीपूर्ण और दूरस्थ है, जहां की गर्मी और ठंड दोनों ही अत्यधिक होती हैं।”

यह भी पढ़ें : Waseem Rizvi Change His Name : फिर नाम बदलेंगे शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी, जितेंद्र नारायण त्यागी से बने जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर 

पीएम मोदी ने सैनिकों का किया सम्मान और दीं शुभकामनाएं

PM Modi Diwali Celebration:  प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षी नाला में सुरक्षा बलों के जवानों के साथ मिठाई बांटी। उन्होंने कहा, “हमारे BSF, सेना, नौसेना और वायु सेना के वीर जवानों के साथ दिवाली मनाने की खुशी हुई। इस क्षेत्र की चुनौतियों और दूरियों को देखते हुए, हमारे जवानों का साहस और साहस अद्वितीय है।”

यह भी पढ़ें : Bhulai Bhai Passed Away : भाजपा के लिए आई दुखद खबर, सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का 111 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

पीएम मोदी ने लिया सीमा की रक्षा का संकल्प

PM Modi Diwali Celebration:  दिवाली के अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की सरकार अपनी सीमाओं पर एक इंच भी समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “यहां हिमालय की बर्फ़ीली चोटियां हैं, ठंडी सर्दियां हैं और गर्म रेगिस्तान भी हैं। ये सभी चुनौतियां हमारे सैनिकों को इस तरह से मजबूत बनाती हैं कि दुश्मन की आत्मा भी थर्रा जाती है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना की “अडिग इच्छाशक्ति” और “विशाल साहस” की सराहना करते हुए कहा, “जब देश आपको देखता है, तो वह सुरक्षा और शांति की गारंटी देखता है। जब दुनिया आपको देखती है, तो वह भारत की शक्ति देखती है और जब दुश्मन आपको देखता है, तो वह अपनी बुरी नीयत का अंत देखता है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.