मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने NDA के नेताओं के साथ बैठक की, ये नेता रहे मौजूद

मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने NDA के नेताओं के साथ बैठक की, ये नेता रहे मौजूद

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र से एक दिन पहले रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदन के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे। राजग के कई घटक दलों के नेता बैठक में मौजूद रहे।

read more: हरियाणा में लॉकडाउन की मियाद 26 जुलाई तक बढ़ाई गई, पूर्व में दी गई …

इनमें अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राम नाथ ठाकुर, ऑल इंडिया द्रविड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के नेता ए नवनीतकृष्णन, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता रामदास आठवले और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता पशुपति पारस शामिल थे। बैठक सत्र के लिए सदन की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गयी थी। संसद का मॉनसून सत्र 13 अगस्त तक चलने वाला है।

read more: ‘राहुल गांधी को उनकी पार्टी ही सीरियस नहीं लेती’, क…