PM Modi China Tour News: दो दिवसीय यात्रा पर चीन के तियानजिन पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
PM Modi China Tour News: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर चीन के तियानजिन पहुंच चुके हैं। 7 सालों बाद पीएम मोदी की चीन की यात्रा पर
Chhattisgarh News/ Image Credit : X Handle
- पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर चीन के तियानजिन पहुंच चुके हैं।
- सात सालों बाद पीएम मोदी की चीन की यात्रा पर पहुंचे हैं।
- पीएम मोदी की इस यात्रा को काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है।
नई दिल्ली: PM Modi China Tour News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर चीन के तियानजिन पहुंच चुके हैं। सात सालों बाद पीएम मोदी की चीन की यात्रा पर पहुंचे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर भारत और अमेरिका के संबंधों में अचानक आई गिरावट के बीच पीएम मोदी चीन के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी मुख्य रूप से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के 31 अगस्त और एक सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन में हैं। हालांकि, उनके रविवार (31 अगस्त, 2025) को चीन के राष्ट्रपति शी जिपपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का भी कार्यक्रम है।
पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच होगी द्विपक्षीय बैठक
PM Modi China Tour News: पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की द्विपक्षीय बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, भारत और चीन दोनों ही ट्रंप की टैरिफ नीति से वैश्विक व्यापार में उपजे तनाव के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार कर रहे हैं। बैठक में मोदी और जिनपिंग के भारत-चीन आर्थिक संबंधों का जायजा लेने और पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के बाद रिश्तों में बढ़ी तल्खी को दूर करने के उपायों पर विचार-विमर्श करने की संभावना है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
PM Modi China Tour News: चीन के तियानजिन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चीन के तियानजिन में उतरा हूं. एससीओ शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं।’ कलाकारों के एक समूह ने पीएम मोदी का होटल में भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की दिलकश प्रस्तुति के साथ स्वागत किया।
पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं पीएम
PM Modi China Tour News: आपको बता दें कि, पीएम मोदी ससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। तियानजिन की यात्रा से पहले मोदी ने कहा था कि वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए भारत और चीन का मिलकर काम करना महत्वपूर्ण है।

Facebook



