मतदान करने से पहले मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, अमित शाह ने ट्वीट कर दिए मतदान का संदेश

मतदान करने से पहले मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, अमित शाह ने ट्वीट कर दिए मतदान का संदेश

  •  
  • Publish Date - April 23, 2019 / 02:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नई दिल्ली। लोकतंत्र के तीसरे चरण का उत्सव आज देश की 117 सीटों में मनाया जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने से पहले अपनी मां से मिलने पहुंचे हैं। इसके बाद पीएम मोदी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें: तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू, 2.10 लाख मतदान केंद्रों में मतदान जारी

गांधीनगर पोलिंग बूथ पर अमित शाह पहुंच चुके हैं, और पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं। पीएम मोदी थोड़ी ही देर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करेंगे। लिहाजा पीएम मोदी मतदान से पहले मां का आर्शीवाद लेने पहुंचे हैं। पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर देश की जनता से मतदान करने की अपील की है

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, पिछले साल 5 वर्षों में हमने देखा कि देश में जब एक मजबूत और निर्णायक सरकार होती है तो किस तरह भारत का तिरंगा विकास के नये मापदंड स्थापित कर पूरे विश्व में लहराता है। तीसरे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट देश की सुरक्षा, गौरव और सम्मान का आधार है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”hi” dir=”ltr”>गत 5 वर्षों में हमने देखा कि देश में जब एक मजबूत और निर्णायक सरकार होती है तो किस तरह भारत का तिरंगा विकास के नये मापदंड स्थापित कर पूरे विश्व में लहराता है।<br><br>तीसरे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट देश की सुरक्षा, गौरव और सम्मान का आधार है।</p>&mdash; Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) <a href=”https://twitter.com/AmitShah/status/1120502813812039681?ref_src=twsrc%5Etfw”>23 April 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>