भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि देने, परियोजनाओं के अनावरण के लिए शनिवार को असम आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि देने, परियोजनाओं के अनावरण के लिए शनिवार को असम आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि देने, परियोजनाओं के अनावरण के लिए शनिवार को असम आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
Modified Date: September 12, 2025 / 02:02 pm IST
Published Date: September 12, 2025 2:02 pm IST

गुवाहाटी, 12 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत रत्न से सम्मानित भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि देने और राज्य में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण करने के लिए शनिवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री महान गायक भूपेन हजारिका के सम्मान में 100 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे और उनकी जीवनी ‘भारत रत्न भूपेन हजारिका’ का भी विमोचन करेंगे।

समारोह में 1,200 कलाकार 18 मिनट का संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जिसमें हजारिका के 14 सदाबहार गीतों को समन्वित रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री शनिवार शाम चार बजकर 20 मिनट पर यहां पहुंचेंगे और शाम सवा पांच बजे हजारिका जन्म शताब्दी समारोह की बैठक में शामिल होंगे।

मोदी यहां एक राजकीय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को मोदी दरांग जिले के मंगलदोई के लिए रवाना होंगे, जहां वह सुबह दरांग मेडिकल कॉलेज के साथ एक नर्सिंग और एक जीएनएम स्कूल की आधारशिला रखेंगे।

इन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं का कुल निवेश 567 करोड़ रुपये है।

प्रधानमंत्री नरेंगी-कुरुवा पुल और गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, जो असम के कामरूप और दरांग जिलों तथा मेघालय के री भोई को जोड़ेगी। इस पर अनुमानित 7,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी बाद में गोलाघाट जिले में नुमालीगढ़ रिफाइनरी के लिए रवाना होंगे, जहां वह 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नवनिर्मित बांस आधारित इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ‘पेट्रो फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट’ की आधारशिला भी रखेंगे।

मोदी नुमालीगढ़ टैंकर स्टैंड पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वह रविवार शाम जोरहाट हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री के सम्मान में नुमालीगढ़ रैली स्थल तक 2.2 किलोमीटर के मार्ग पर नीम के पेड़ लगाकर ‘प्रधानमंत्री नीम गलियारा’ बनाया गया है।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए अपने निरीक्षण के दौरान वहां एक पौधा लगाया।

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार रात कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हजारिका के शताब्दी समारोह और प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए।’’

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में