24 मार्च को वाराणसी दौरे पर होंगे पीएम मोदी, 1650 करोड़ रुपए की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

PM Modi will visit Varanasi on 24 March : पीएम मोदी का 24 मार्च को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर होंगे।

24 मार्च को वाराणसी दौरे पर होंगे पीएम मोदी, 1650 करोड़ रुपए की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

PM Modi will visit Varanasi on 24 March

Modified Date: March 16, 2023 / 07:42 pm IST
Published Date: March 16, 2023 7:42 pm IST

PM Modi will visit Varanasi on 24 March : वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 मार्च को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर 1,650 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने का कार्यक्रम है। स्थानीय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी दी।

read more : ‘यूपी में का बा’ सिंगर नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किलें, फेसबुक अकाउंट हुआ बंद

PM Modi will visit Varanasi on 24 March : वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 मार्च को वाराणसी आने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह काशी की जनता के लिए 1450 करोड़ रुपये की कुल 25 योजनाओं का शिलान्यास करेंगें और 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

 ⁠

read more : Sukma news: 20 साल से सक्रिय नक्सली महिला कमांडर ने किया आत्मसमर्पण, पांच लाख का था इनाम, इन बड़े वारदातों को दिया था अंजाम 

PM Modi will visit Varanasi on 24 March : शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री इस दौरान काशी में देश के पहले ‘अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे’ की नींव रखेंगे। काशी की जनता को लंबे समय से अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का इंतजार था। मंडलायुक्त शर्मा ने बताया कि 664.49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोपवे में पांच स्टेशन होंगे और इसके पूरा होने पर कैंट से गोदौलिया की दूरी महज 16 मिनट में पूरी की जा सकेगी, जिसमें अभी कम से कम 45 मिनट लगते हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years