‘यूपी में का बा’ सिंगर नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किलें, फेसबुक अकाउंट हुआ बंद
Singer Neha Singh Rathore's Facebook account closed: सिंगर नेहा सिंह राठौर का फेसबुक अकाउंट अस्थाई रूप से बंद हो गया है।
Singer Neha Singh Rathore's Facebook account closed
Singer Neha Singh Rathore’s Facebook account closed : लखनऊ। कानपुर अग्निकांड के बाद से ‘यूपी में का बा’ वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कानपुर पुलिस की कार्रवाई के दौरान मां और बेटी की जलकर मौत हो गई थी। जिसके बाद नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने के जरिए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था और सवाल किए थे। नेहा सिंह राठौर के समर्थन में कई राजनीतिक दिग्गज और हस्तियां आई गई है। वहीं नेहा के सिर पर एक और नई परेशानी आ गई है।
Singer Neha Singh Rathore’s Facebook account closed : सिंगर नेहा सिंह राठौर का फेसबुक अकाउंट अस्थाई रूप से बंद हो गया है। सिंगर ने दावा किया है कि बुधवार शाम से उनके फेसबुक अकाउंट पर मास रिपोर्टिंग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि आलोचना की प्रतिक्रिया में ये रवैया ठीक नहीं है।
read more : टीम इंडिया से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी, कप्तान बोले – कमी खलेगी…
Singer Neha Singh Rathore’s Facebook account closed : गायिका नेता राठौर ने ये जानकारी अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, “पिछले कुछ हफ्तों से मेरे फेसबुक अकाउंट को हैक करने की कोशिश की जा रही थी। कल शाम मेरे फेसबुक अकाउंट की मास रिपोर्टिंग की गई। जिसके चलते मेरा अकाउंट अस्थाई रूप से बंद हो गया है। आलोचना की प्रतिक्रिया में ये रवैया ठीक नहीं है।

Facebook



