प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
Modified Date: May 19, 2025 / 01:52 pm IST
Published Date: May 19, 2025 1:52 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के जल्द और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना की। बाइडन के ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जो बाइडन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर बहुत चिंतित हूं। हम उनके शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं डॉ. जिल बाइडन और उनके परिवार के साथ हैं।’’

बाइडन के कार्यालय ने रविवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित हैं।

 ⁠

बाइडन के कार्यालय ने बताया कि 82 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की मूत्राशय संबंधी परेशानियों के कारण जांच की गई जिसमें चिकित्सकों को उनके ‘प्रोस्टेट’ में एक गांठ का पता चला। शुक्रवार को उनके ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित होने की पुष्टि हुई और जांच में यह भी पता चला कि कैंसर की कोशिकाएं हड्डी तक फैल गई हैं।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में