पीएम मोदी की आज 3 राज्यों में 4 रैलियां, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पश्चिमी यूपी के दौरे पर

पीएम मोदी की आज 3 राज्यों में 4 रैलियां, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पश्चिमी यूपी के दौरे पर

  •  
  • Publish Date - April 8, 2019 / 02:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने पूरा जोर लगा दिया है। पीएम मोदी की आज 3 राज्यों में 4 रैलियां होनी है। वे तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे।

ये भी पढ़ें:बीजेपी आज जारी करेगी घोषणा पत्र, पीएम मोदी समेत कई नेता रहेंगे मौजूद

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तराखंड में आमसभा को संबोधित करेंगे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सभा को संबोधित करेंगी। उधर कांग्रेस की ओर से प्रचार की कमान संभाल रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी के साथ पश्चिमी यूपी के दौरे पर रहेंगे।

ये भी पढ़ें:चैत्र नवरात्रि का आज तीसरा दिन, आज होती है मां चंद्रघंटा की पूजा

जहां वे सहारनपुर, बिजनौर और शामली में आमसभा लेंगे। वहीं यूपी में गठबंधन की अगुआ बीएसपी सुप्रीमो मायावती मेरठ, ग्रेटर नोएडा में सभा करेंगी, तो गठबंधन में उनके सहयोगी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गाजियाबाद और बागपत में चुनाव प्रचार करेंगे।