PM Modi in Parliament: विपक्ष पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा- जिनको भारत का पक्ष नहीं दिखता, उनको आईना दिखाने के लिए मैं खड़ा हूं

विपक्ष पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा- जिनको भारत का पक्ष नहीं दिखता, PM Modi's big attack on the opposition in Parliament

PM Modi in Parliament: विपक्ष पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा- जिनको भारत का पक्ष नहीं दिखता, उनको आईना दिखाने के लिए मैं खड़ा हूं
Modified Date: July 30, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: July 29, 2025 6:35 pm IST

नई दिल्लीः PM Modi in Parliament: लोकसभा में मंगलवार दोपहर से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद पीएम मोदी ने इस चर्चा भाग लिया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘संसद का ये सत्र भारत के विजयोत्सव, गौरव गान का सत्र है। यह विजय उत्सव सिंदूर की सौगंध पूरा करने का है। यह भारत की सेना के शौर्य की विजय गाथा का है। यह 140 करोड़ लोगों की एकता इच्छाशक्ति की जीत की बात करता हूं। मैं इसी विजय भाव से इस सदन में भारत का पक्ष रखने खड़ा हुआ हूं। और जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है उन्हें मैं कायनात दिखाने के लिए खड़ा हुआ हूं। मैं 140 करोड़ लोगों की भावनाओं में अपना स्वर मिलाने खड़ा हूं। उनकी आवाज की गूंज में अपना स्वर मिलाने खड़ा हूं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस तरह देश के लोगों ने मेरा साथ दिया मुझे आशीर्वाद दिया। वह मुझ पर कर्ज है। मैं देश वासियों का आभार करता हूं अभिनंदन करता हूं।

Read More : Raipur News: ननों की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक हाहाकार, केरल से आए चार सांसदों ने की सीएम से मुलाकात, जेल में बंद ननों से भी मिले

पीएम बोले-धर्म पूछकर गोलियां मारी, यह क्रूरता की पराकाष्ठा

PM Modi in Parliament: पीएम ने कहा- 22 अप्रैल को पहलगाम में जिस प्रकार की क्रूर घटना घटी, जिस प्रकार आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर गोलियां मारी यह क्रूरता की पराकाष्ठा है। भारत को हिंसा की आग में झोंकने का यह सुविचारित प्रयास भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। मैं आज देश वासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया। भारत को हिंसा की आग में झोंकने का यह सुविचारित प्रयास भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। मैं आज देश वासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।

 ⁠

Read More : PM Modi in Parliament: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का संबोधन, कहा- धर्म पूछकर गोलियां मारी, यह क्रूरता की पराकाष्ठा

पीएम ने कहा- हम आतंकियों को मिट्‌टी में मिला देंगे

पीएम मोदी ने सदन में कहा- 22 अप्रैल के बाद विश्व को समझ में आए तो अंग्रेजी भी बोली थी। मैंने कहा था यह हमारा संकल्प है कि हम आतंकियों को मिट्‌टी में मिला देंगे। मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि सजा उनके आकाओं को भी होगी और कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। 22 अप्रैल को मैं विदेश में था, मैं तुरंत लौटकर आया और आने के तुरंत बाद मैंने बैठक बुलाई और उसमें साफ साफ निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा और ये हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें अपने सैन्य बलों की क्षमता पर पूरा भरोसा है। सेना कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई। यह भी कहा गया कि सेना तय करे कि कब कहां कैसे किस प्रकार से, ये सारी बातें उस मीटिंग में साफ साफ कह दी गई थीं। कुछ बातें मीडिया में रिपोर्ट भी हुईं। हमें गर्व है आतंकियों को वो सजा दी कि आज भी आतंकियों के आकाओं की नींद उड़ी है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।