Raipur News: ननों की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक हाहाकार, केरल से आए चार सांसदों ने की सीएम से मुलाकात, जेल में बंद ननों से भी मिले

Durg News: केरल से आए इंडी गठबंधन के नेताओं ने महिला जेल में बंद ननों से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत में बताया कि वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे इसके साथ ही इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 06:15 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 08:32 PM IST

Raipur News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • सेंट्रल महिला जेल में बंद ननों से मुलाकात करने पहुंचे 4 सांसद
  • दुर्ग सेंट्रल जेल में पुलिस की बड़े पैमाने पर रही तैनाती
  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे जेल

रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार दो ननों का मामला अब छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियों में हाहाकार मचा दिया है। आज केरल से इंडि गठबंधन के सांसद और एमएलए दुर्ग सेंट्रल महिला जेल में बंद ननों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दरमियान काफी अफरातफरी मची रही। इसके बाद इन सांसदों ने मंत्रालय में CM साय से भी मुलाकात की है।

ननों की गिरफ्तारी के मामले में इंडिया गठबंधन के 4 सांसदों ने CM विष्णु देव साय से मुलाकात की। इसे लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं। CM साय ने सांसदों को आश्वस्त किया कि नन मामले की जांच न्यायिक प्रक्रिया से चल रही है। कानून स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रहा है।

Raipur News दरअसल आज इंडि गठबंधन के केरल से चार सांसद और एमएलए दुर्ग सेंट्रल जेल पहुंचे। इस दरमियान दुर्ग सेंट्रल जेल में पुलिस की बड़े पैमाने पर तैनात भी रही। केरल से आए इंडी गठबंधन के नेताओं ने महिला जेल में बंद ननों से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत में बताया कि वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे इसके साथ ही इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।

इन नेताओं का सीधे तौर पर आरोप है कि दोनों ननो पर जो कार्यवाही की गई है, वह गलत है किसी भी तरह का धर्मांतरण नहीं किया जा रहा था। तीनों लड़कियां काम करने के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही थी। पुलिस ने गलत कार्यवाही की है हम इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे जेल

वहीं जब केरल से नेता जेल में बंद ननो से मुलाकात करने के लिए जेल के गेट के बाहर खड़े थे। इस दरमियान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जेल पहुंच गए। हालांकि भूपेश बघेल ने ननो से मुलाकात नहीं की, लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केरल से जो नेता आए हुए हैं उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा था। मैंने जेल डीजीपी से फोन में बात की और कहा कि अगर मिलने नहीं दिया जाएगा तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद फिर जेल प्रबंधन ने केरल से नेताओं की मुलाकात ननो से करवाई है। मैं सिर्फ देखने आया था कि इनको मिलने दिया जा रहा है कि नहीं।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान

Raipur News इस मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान भी सामने आया है। नन की गिरफ्तारी को लेकर अमरजीत भगत ने कहा है कि BJP के राज में तानाशाही सिस्टम चल रहा है। किसी के ऊपर कोई भी प्रकरण दर्ज हो सकता है। भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, सभी लोगों को अपनी मर्जी अनुसार धर्म मानने की स्वतंत्रता है। दबावपूर्वक धर्म परिवर्तन करवाता है तो अपराध की श्रेणी में आता है। किसी को काम दिलाने के लिए ले जाना कौन सा धर्म परिवर्तन है, इसको धर्म परिवर्तन से जोड़ना गलत है। रोजगार नहीं मिलेगा तो लोग कहीं भी जाकर काम कर सकते हैं।

बता दें कि इसके पहले राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणूगोपाल समेत कई कांग्रेसी और यूडीएफ के नेताओं ने इस पर अपनी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इसे लेकर संसद के ​बाहर भी इंडी गठबंधन के सांसदों ने बीते दिन प्रदर्शन किया था।

read more; Maharashtra News: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, सोशल मीडिया पर भूलकर भी न करें ऐसा पोस्ट, हो सकता है तगड़ा एक्शन

read more:  Allahu Akbar in flight: शख्स ने प्लेन में लगाए ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे, पकड़ा गया तो हुआ बड़ा खुलासा, भड़का मुस्लिम समाज

दो ननों को आखिर क्यों गिरफ्तार किया गया?

उत्तर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से दो ननों को कथित "धर्मांतरण के प्रयास" के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि वे तीन युवतियों को अपने साथ लेकर उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही थीं, और संदेह था कि उन्हें धर्म बदलवाने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।

क्या ननों पर लगे आरोपों में कोई साक्ष्य मिला है?

उत्तर: अब तक पुलिस द्वारा सार्वजनिक रूप से कोई ठोस साक्ष्य नहीं बताया गया है। ननों का कहना है कि वे युवतियों को नौकरी दिलाने के लिए ले जा रही थीं, धर्मांतरण का कोई मामला नहीं है। इस मामले की जांच चल रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ा जा रहा है।

यह मामला राजनीतिक विवाद क्यों बन गया है?

उत्तर: मामले में धर्म और धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़ी संवेदनशीलता के कारण राजनीतिक दलों ने इसे मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं, वहीं भाजपा सरकार पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाया जा रहा है।

केरल के सांसदों और नेताओं की इसमें क्या भूमिका है?

उत्तर: गिरफ्तार नन केरल की रहने वाली हैं, इसलिए इंडी गठबंधन के चार सांसद और एक विधायक केरल से दुर्ग पहुंचे और जेल में ननों से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से कहा कि वे इस मामले को संसद में उठाएंगे और कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

इस मामले में अब तक क्या-क्या प्रमुख प्रतिक्रियाएं आई हैं?

उत्तर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जेल जाकर स्थिति का जायजा लिया। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने इसे भाजपा सरकार की तानाशाही करार दिया। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी नाराज़गी जताई। संसद के बाहर इंडी गठबंधन के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया है।