PM मोदी के पसंदीदा इस अफसर ने दिया इस्तीफा, संयुक्त राष्ट्र से लेकर भारत तक स्वच्छता के क्षेत्र में किए थे काम

PM मोदी के पसंदीदा इस अफसर ने दिया इस्तीफा, संयुक्त राष्ट्र से लेकर भारत तक स्वच्छता के क्षेत्र में किए थे काम

  •  
  • Publish Date - July 28, 2020 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नई दिल्ली। पेयजल एवं स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा सोमवार को आदेश में यह जानकारी दी गयी है। इस आदेश के अनुसार नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति ने अय्यर का इस्तीफा 21 अगस्त के प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने उन्हें रिटायरमेंट के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी थी और उन्होंने उनके प्रयासों की मन की बात के दौरान तारीफ भी की थी।

ये भी पढ़ें: सो रहे युवक की जींस में घुसा कोबरा, फिर जो हुआ वो उसे जानकर आप भी रह जाएंगे ह…

उत्तर प्रदेश संवर्ग के 1981 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी एवं विख्यात स्वच्छता विशेषज्ञ अय्यर को इस साल फरवरी में एक वर्ष के लिए 30 अप्रैल, 2021 तक का सेवा विस्तार दिया गया था। वह 2016 में इस पर अनुबंध के आधार पर नियुक्त किये गये थे।उन्हें स्वच्छ जल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव के रूप में 2019 में भी एक साल का सेवाविस्तार दिया गया था। वह सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत पहल की अगुवाई कर रहे थे। अय्यर ने 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृति ली थी। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया था।

ये भी पढ़ें: 1 अगस्त से कार और बाइक खरीदना हो जाएगा सस्ता! किया जा रहा है ये बड…

अय्यर 1981 बैच के यूपी कार्डर के आईएएस रहे हैं और उन्होंने आज से तकरीबन 8 साल पहले साल 2009 में वॉलंटरी रिटायरमेंट ले लिया था। वॉलंटरी रिटायरमेंट के बाद वह वर्ल्डबैंक के साथ जुड़ गए, इससे पहले अपनी सर्विस के दौरान ही अय्यर वर्ल्डबैंक में वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम में काम कर चुके थे और साल 2006 में आईएएस अफसर रहते उन्होंने ग्रामीण जल स्वच्छता को लेकर भी खूब काम किया।

ये भी पढ़ें: इस राज्य में 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, बकरीद के दिन नहीं कोई …