Narendra Modi On Pahalgam: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन, कहा-‘आतंकियों ने निर्दोष लोगों को उनके परिवार के सामने मारा’

Narendra Modi On Pahalgam: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन, कहा-'आतंकियों ने निर्दोष लोगों को उनके परिवार के सामने मारा'

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 08:34 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 08:34 PM IST

Notebandi in India? क्या फिर होगी नोटबंदी? पीएम मोदी से 500 और 2000 रुपए के नोटों को बंद करने की मांग / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन।
  • देश को किया संबोधित।
  • पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चर्चा की।

नई दिल्ली। Narendra Modi On Pahalgam: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष मासूमों को उनके परिवार के सामने, बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा है। यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी।

Read More: PM Modi on Operation Sindoor Live: “ऑपरेशन को सिर्फ स्थगित किया है, नहीं सहेंगे परमाणु बम की ब्लैकमेलिंग'”.. सीजफायर के 51 घंटो बाद PM मोदी का देशवासियों को सम्बोधन

इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र हर नागरिक हर समाज हर वर्ग हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी। आज हर आतंकी आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।

Read More: PM Modi on Pakistan: पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित, कहा- भारत ने किया पाकिस्तान के सीने पर वार.. मारे गए 100 से ज्यादा आतंकी

Narendra Modi On Pahalgam:  मोदी ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं, देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रहा 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों, ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया। आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।