‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चित्र को लेकर प्रधानमंत्री ने कानपुर की छात्रा को पत्र लिखकर प्रशंसा की |

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चित्र को लेकर प्रधानमंत्री ने कानपुर की छात्रा को पत्र लिखकर प्रशंसा की

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चित्र को लेकर प्रधानमंत्री ने कानपुर की छात्रा को पत्र लिखकर प्रशंसा की

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2025 / 11:48 PM IST
,
Published Date: June 9, 2025 11:48 pm IST

कानपुर (उप्र), नौ जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर की सातवीं कक्षा की 11 वर्षीय छात्रा शिवन्या तिवारी को पत्र लिखकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दर्शाने वाले चित्र के लिए उसकी प्रशंसा की है।

यह चित्र 10 दिन पहले प्रधानमंत्री को यहां 30 मई को उनकी जनसभा के दौरान सौंपा गया था।

प्रधानमंत्री ने छह जून को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘हाल ही में कानपुर में एक जनसभा के दौरान आपके (शिवन्या तिवारी) द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग प्राप्त हुई। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में आपने जिस तरह से अपनी भावनाओं को कैनवास पर व्यक्त किया है, उससे मैं अभिभूत हूं।’’

मोदी ने कहा,‘‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे देश की सेना के पराक्रम ने प्रत्येक देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।आतंकवाद के खिलाफ यह ऑपरेशन साहस और संकल्प से भरे एक नये भारत का संदेश है।’’

उन्होंने कहा,‘‘चित्रकला मन के भावों को व्यक्त करने का एक प्रभावी माध्यम है जो हमारी कल्पनाओं को मूर्त रूप देता है। अपनी पेंटिंग के जरिए आपने एक सशक्त और बदलते भारत की तस्वीर प्रस्तुत की है।’’

मोदी ने कहा कि इस अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण के दृढ़ लक्ष्य के साथ देश आगे बढ़ रहा है और ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप जैसे युवा साथी इस संकल्प की सिद्धि में अहम भूमिका निभाएंगे।”

उन्होंने छात्रा को अपना आशीष देते हुए कहा, “अपनी कला के माध्यम से देश एवं समाज की प्रगति में योगदान देते हुए आप जीवन में सभी सफलताएं प्राप्त करें, इस विश्वास के साथ आपके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।”

शिवन्या ने 30 मई को कानपुर में प्रधानमंत्री को यह चित्र भेंट किया था, जहां वह एक समारोह में शामिल हुए थे। मोदी ने इसी समारोह में बच्ची को पेंटिंग पकड़े देखकर अपने सुरक्षाकर्मियों से वह पेंटिंग मंगवाई थी।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)